प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल यानी बुधवार की शाम केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई है। जिसमें केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन में विस्तार को मंजूरी दे दी है।
इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों की आमदनी में भी तेज वृद्धि हो सके इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन में विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब इस मिशन में कुछ अतिरिक्त गतिविधियों को शामिल करने का फैसला किया गया है। अब घोड़े, गधे, खच्चर, ऊंट के लिए भी उद्यमिता की स्थापना को शामिल कर दिया गया है।
बताते चलें कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन की शुरुआत साल 2014-15 के दौरान की गई थी। इसके शुरू करने का उद्देश्य सतत, सुरक्षित और न्यायसंगत पशुधन विकास के माध्यम से पशु पालकों और किसानों, विशेष रूप से छोटे किसानों के पोषण और जीवन स्तर में सुधार करना था।
योजना में नई गतिविधियों में व्यक्तियों, एफपीओ, एसएचजी, जेएलजी, एफसीओ और धारा 8 कंपनियों को प्रदान की जाने वाली 50 लाख रुपये तक की 50 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी के साथ घोड़े, गधे, खच्चर, ऊंट के लिए उद्यमिता की स्थापना शामिल है।