तमिलनाडु में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। तीन बार की सिटिंग विधायक विजयाधरानी भाजपा में शामिल हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेताओं का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था और उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं।
उन्हें लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अटकलें लग रहीं थी। वह राज्य सरकार के चालू बजट सत्र के दौरान भी विधानसभा में नहीं आईं और पार्टी नेताओं का उनसे संपर्क हो पाया।
उनके कांग्रेस छोड़ने का एक मुख्य कारण पार्टी के आंतरिक मतभेद रहे। वह कथित तौर पर वरिष्ठ नेता सेल्वापेरुन्थागई से नाराज थीं, जो कुछ समय पहले तक सीएलपी नेता थे और कुछ समय पहले ही उन्हें तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया गया।
बताते चलें कि दक्षिण तमिलनाडु की विलावनकोड निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार की कांग्रेस विधायक विजयाधरानी काफ़ी कद्दावर नेता हैं।