रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आरबीआई की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट 2022-23 जारी कर दी है। आरबीआई ने कहा है कि बैंकों की नॉन परफॉर्मिंग एसेट रेशियो सितंबर 2023 में घटकर कई साल के निचले स्तर 3.2 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.8 प्रतिशत पर रहा है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा है कि आरबीआई ने देश की अर्थव्यवस्था के सामने किसी भी जोखिम से निपटने के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है।
बताते चलें कि एक रिपोर्ट के अनुसार बीते सितंबर 2023 में NBFC का कैपिटल टू रिस्क एसेस्ट्स रेशियो 27.6 प्रतिशत, ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट अनुपात 4.6 प्रतिशत और संपत्ति पर रिटर्न 2.9 प्रतिशत पर रहा है।
एक और रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का जोखिम-भारित संपत्ति अनुपात 16.8 प्रतिशत और समान इक्विटी टियर-1 अनुपात सितंबर, 2023 में 13.7 प्रतिशत था।