संदेशखाली घटना के आरोपी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा राज्य पुलिस पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है। वे उसे सीबीआई को नहीं सौंप रहे हैं। मैंने पहली बार देखा है कि राज्य सरकार इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रही है कि जांच सीबीआई को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है शर्म की बात है कि राज्य सरकार इस तरह की घटना होने देती है और 55 दिन बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं होने देना चाह रही थी, वे अभी भी उसे नहीं सौंप रहे हैं और कह रहे हैं कि जांच केंद्रीय एजेंसी के पास नहीं जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक महीला मुख्यमंत्री होकर भी संदेशखाली की महिलाओं की चीख और पीड़ा उन्हें समझ नहीं आ रही है तो यह बहुत ही शर्मनाक है।
बताते चलें कि शाहजहां शेख टीएमसी का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है। राशन घोटाले में ईडी ने पांच जनवरी को उसके घर पर रेड की थी। तब शाहजहां के 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया। अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा था। शेख शाहजहां और उसके गुर्गों पर संदेशखाली में अवैध जमीनों और महिलाओं के शोषण का आरोप है।