ब्लूमबर्ग ने भारतीय सरकारी सिक्योरिटिजी को अपने इमर्जिंग मार्केट लोकल करेंसी सरकारी इंडेक्स और संबंधित इंडेक्स में अगले साल 31 जनवरी से शामिल किये जाने की घोषणा की।
इस पहल से देश के बॉन्ड मार्केट में विदेशी निवेश बढ़ेगा और सरकार के लिए कर्ज की लागत में कमी आएगी। पिछले साल सितंबर में जेपी मॉर्गन के इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड को शामिल किये जाने की घोषणा के बाद से ब्लूमबर्ग ईएम इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड को शामिल करने की चर्चा चल रही थी।
ब्लूमबर्ग ने बयान में कहा कि भारतीय एफएआर बॉन्ड को जनवरी 2025 को उनके मार्केट वैल्यू के 10% के शुरुआती वेटेज के साथ ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट लोकल करेंसी सरकारी इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
बताते चलें कि पूर्ण रुप से पहुंच वाला मार्ग के तहत पात्र प्रवासी निवेशकों को सरकारी बॉन्ड में बिना किसी सीमा के निवेश की अनुमति होती है।