जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी ने ओडिशा से ग्राउंड रिपोर्ट की। इस ग्राउंड रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस ग्राउंड रिपोर्ट में ओडिशा की जमीनी सच्चाई बताई गई है, जिसमें लोग बता रहे हैं कि भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले ओडिशा में इस बार अधिक सीटें जीतेगी।
प्रदीप भंडारी की ग्राउंड रिपोर्ट में आम जनता ने खुलकर अपने मन की बात कही है।इसमें लोगों ने बताया है कि किस प्रकार से मोदी सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। कई आम नागरिकों ने बताया कि उन्हें मोदी सरकार में अधिक फायदा हुआ है।
With more than 9K tweets already, Pradeep Bhandari's Special election ' GROUND REPORT' from Odisha is a top trend on X & all other social media platforms.
Watch the complete episode if you haven't already – https://t.co/EDDwdUfqqG@pradip103 #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TaSqBkhSd5
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 9, 2024
सोशल मीडिया पर प्रदीप भंडारी के रिपोर्ट को सैकड़ो लोगों ने शेयर किया है और उसे खूब पसंद किया जा रहा है। लोग यूट्यूब पर भी कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं।