प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 27.75 लाख करोड़ रुपये का लोन बांटा जा चुका है। यह योजना वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान शुरू हुई थी। सरकारी डाटा के अनुसार इस वित्त वर्ष में 1.32 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया गया था। बताते चलें कि योजना के तहत अब तक स्वीकृत ऋणों की संख्या 47,19,91,954 है।
उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में जब योजना शुरू की गई थी तब वितरित ऋण राशि 1,32,954.73 करोड़ रुपये थी। बाद के वित्तीय वर्षों में वितरित राशि में वृद्धि देखी गई और 2016-17 में यह 1,75,312.13 करोड़ रुपये हो गई।
मध्यम और छोटे व्यवसाय अक्सर सुरक्षा की कमी और ब्याज का भुगतान करने के लिए अपर्याप्त धन के कारण बैंकिंग संस्थानों से ऋण लेने में असमर्थ होते हैं। इन व्यवसायों को बढ़ने में मदद करने से अंततः अर्थव्यवस्था में उन्नति होगी।