पिछले एक साल में नेशनल पेंशन सिस्टम खाते में इक्विटी निवेश ने शानदार रिटर्न दिया है जो 33-39 प्रतिशत के बीच है। जैसा कि हम जानते हैं कि एनपीएस के 10 पेंशन फंड मैनेजर हैं और उनका रिटर्न अलग-अलग होता है। एक साल में सबसे ज्यादा 39.74 फीसदी का रिटर्न टाटा-पेंशन फंड ने दिया।
बताते चलें कि इक्विटी निवेश पर 35 प्रतिशत से अधिक वार्षिक रिटर्न वाले अन्य पेंशन फंड मैनेजर बिड़ला पीएफ 35.06%, कोटक-पीएफ 35.02% और मैक्स-लाइफ 35.95% हैं।
जैसा कि हम जानते हैं एनपीएस के 10 पेंशन फंड मैनेजर हैं और उनका रिटर्न अलग-अलग होता है। सबसे ज्यादा 39.74 फीसदी का रिटर्न टाटा-पेंशन फंड ने दिया।