Voice Of The People

मैं विकास की राजनीति करता हूं, जात पात की नहीं; प्रदीप भंडारी से बोले नितिन गडकरी

जी न्यूज के कंसल्टिंग एडिटर और जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से विशेष बातचीत की। इस बातचीत के दौरान प्रदीप भंडारी को नितिन गडकरी ने बताया कि नागपुर उनकी जन्मभूमि और कर्म भूमि रही है और वह जात-पात की राजनीति नहीं करते हैं।

नितिन गडकरी ने कहा, “मैं हमेशा से विकास की राजनीति में विश्वास रखता हूं और जात-पात से ऊपर उठकर काम किया है। मैंने केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के काम ही नहीं करवाए हैं बल्कि एग्रीकल्चर के क्षेत्र में भी मैंने काफी काम किए हैं। कोरोना के दौरान भी हमने काफी कार्य किया और यह नहीं देखा कि कौन हमारा है या कौन दूसरे दल का है।”

जाति जनगणना को लेकर नितिन गडकरी ने कहा, “जाति की पॉलिटिक्स शॉर्टकट के रूप में अपनाई जाती है लेकिन यह सफल नहीं होती है। चुनाव तो आते जाते रहते हैं। अब आपको यह तय करना है कि आप लोगों का नेतृत्व करना चाहते हैं या लोगों द्वारा नेतृत्व करने वाला चाहते हैं। आपको लोगों के पास जाना चाहिए और अपनी बात रखना चाहिए। राष्ट्र निर्माता जात-पात की नहीं बात करते। हमें देश को आगे ले जाना है।”

नितिन गडकरी के साथ प्रदीप भंडारी की बातचीत को नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

SHARE

Must Read

Latest