जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी की नई किताब लॉन्च हो गई है। प्रदीप भंडारी की नई किताब का नाम मोदी 3.0 है। इस किताब के माध्यम से प्रदीप भंडारी ने बताया है कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।
प्रदीप भंडारी ने अपनी इस किताब में बताया है कि कैसे लगातार पिछले 10 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से लोगों का भला हुआ है और लोग इसके पक्ष में वोटिंग कर रहे हैं।
जैसे ही प्रदीप भंडारी की किताब सोशल मीडिया पर आई, उसके तुरंत बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रदीप भंडारी की किताब की तारीफ की है और इसकी जमकर खरीदारी भी हो रही है। प्रदीप भंडारी इससे पहले भी 2019 के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद नरेंद्र मोदी पर किताब लिख चुके हैं। वह किताब बेस्ट सेलर साबित हुई थी और उसका नाम मोदी मैंडेट था।