द वायर के फाउंडिंग एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन ने एक बार फिर से अडानी ग्रुप पर निशाना साधा था। लेकिन यह उन पर ही भारी पड़ गया। उन्होंने एक रिपोर्ट को कोट करते हुए लिखा कि अडानी के ड्रोन सेल की जांच की गई। कंपनी ने अभी तक डेस्टिनेशन के बारे में नहीं बताया लेकिन उसका ग्राहक इजरायल है।
उन्होंने यह भी लिखा कि अडानी ने बताया है कि यह जो ड्रोन बेचे गए हैं, वह युद्ध के लिए नहीं है। इस बीच जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने सिद्धार्थ वरदराजन के द्वारा शेयर किए गए कथित इन्वेस्टिगेशन पर तंज कसा।
Presenting an open fact as an investigation to present himself as a researcher.
Btw those drones are being assembled in Congress ruled state Telangana, Telangana CM had met him a few times ago.You should ask questions to them 🙂 pic.twitter.com/3EqzYJup5E
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) April 18, 2024
प्रदीप भंडारी ने X पर लिखा, “खुद को शोधकर्ता के रूप में पेश करने के लिए एक खुले तथ्य को जांच के रूप में प्रस्तुत करना। वैसे वे ड्रोन कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में बनाए जा रहे हैं। तेलंगाना के सीएम ने कुछ समय पहले उनसे (अडानी) मुलाकात की थी। आपको उनसे सवाल पूछना चाहिए।”