लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो गया है। बीजेपी 400 सीटों का दावा कर रही है। मोदी सरकार में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। धर्मेंद्र प्रधान पिछले कई सालों से लगातार जमीन पर मेहनत कर रहे हैं और पार्टी ने उन्हें संबलपुर से उम्मीदवार बनाया है।
धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर में अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान संबलपुर के जायके का स्वाद चखा और डिजिटल इंडिया के जरिए यूपीआई से भुगतान किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “जो सुविधाएं केवल बड़े शहरों में थी, मोदी जी ने DigitalIndia के ज़रिए उन्हें शहर-शहर, गाँव-गाँव पहुँचा दिया है। इसलिए तो संबलपुर से सौराष्ट्र और कश्मीर से कन्याकुमारी तक सब कह रहे हैं ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।”