भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पीयूष गोयल ने जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी से विशेष बातचीत की और बताया कि उनका चुनावी कैंपेन कैसा चल रहा है। पीयूष गोयल ने प्रदीप भंडारी से बातचीत में कहा कि चुनाव प्रचार बहुत बढ़िया चल रहा है और मोदी जी के नाम और उनके काम पर जनता कमल खिलाने जा रही है।
प्रदीप भंडारी ने पीयूष गोयल से पूछा कि कांग्रेस नेता ने हेमंत करकरे की शहादत के अपमान वाला एक बयान दिया है। इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान देशद्रोही बयान है और उन्होंने इसी प्रकार की हरकत बटला हाउस एनकाउंटर के दौरान भी की थी। उनके पास कोई एजेंडा नहीं है ना ही उनका कोई नियम है।
"The people of India are supporting PM @narendramodi as they believe India is safe, secure and can become a developed nation under his leadership "
Watch my exclusive interview with Union Minister @PiyushGoyal on the campaign trail in Mumbai North for Jan Ki Baat.… pic.twitter.com/UPJmo4QfPn
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 17, 2024
प्रदीप भंडारी ने पीयूष गोयल से पूछा कि आपने मुंबई नॉर्थ के लिए क्या सोच रखा है? इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी जी के नाम पर हमें वोट मिल रहा है और तीसरे टर्म में प्रधानमंत्री मोदी जी देश में बड़े बदलाव करेंगे. इसी को लेकर मुंबई उत्तर भी आशान्वित है और वह भी बदलाव की राह देख रहा है।