Voice Of The People

मोदी सरकार ने राज्यों को टैक्स डेवोल्यूशन की 1 लाख 39 हजार करोड़ रुपये की किस्त जारी की, जानिए ख़बर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेते ही बड़े बड़े फैसले लेने शुरु कर दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने जून 2024 के लिए राज्यों को कर हस्तांतरण की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की घोषणा की। इसमें कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य राज्य के वित्त का समर्थन करना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। जून के लिए राज्यों को जारी की गई कुल राशि, हालिया वृद्धि के साथ, 1,39,750 करोड़ रुपये थी।

बताते चलें कि इस साल मार्च में पेश हुए अंतरिम बजट 2024-25 में राज्यों को Tax Devolution के लिए 12,19,783 करोड़ रुपये का प्रावधान था। आज जारी हुई रिलीज के अनुसार अब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल राशि 2,79,500 करोड़ रुपये है।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी रिलीज के अनुसार सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश को मिली है। केंद्र सरकार ने यूपी को 25069.88 करोड़ रुपये दिए। वहीं दूसरे नंबर पर बिहार आता है। केंद्र सरकार ने बिहार को 14056.12 करोड़ रुपये दिये हैं। मध्य प्रदेश को 10970.44 करोड़ रुपये दिया गया है।

वित्त मंत्रालय ने जारी किए गए धन का राज्य-वार विस्तृत विवरण प्रदान किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक राज्य को अपनी विशिष्ट विकास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उचित हिस्सा मिले।

SHARE

Must Read

Latest