घरेलू शेयर बाजार बीते बुधवार को हल्की बढ़त लेकर बंद हुए, वहीं निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स ने इंट्राडे में नया रिकॉर्ड हाई छुआ था। लेकिन क्लोजिंग के पहले बाजार में मुनाफावसूली आ गई।
बताते चलें कि बाजार में पिछले कई सत्रों से यही दौर दिख रहा है। निफ्टी ने इंट्राडे में 23,441 का नया रिकॉर्ड बनाया था और निफ्टी मिडकैप भी पहली बार 54,300 के ऊपर गया था। निफ्टी 58 अंक चढ़कर 23,322 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 76,606 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 189 अंक चढ़कर 49,895 पर बंद हुआ।
वहीं करेंसी बाजार में रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 83.55/$ पर बंद हुआ। अखिरकार सेंसेक्स बुधवार को 203 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 76,490.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 30.95 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसलकर 23,259.20 अंक पर पहुंच गया।
आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरा, जबकि रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी चढ़ा है। वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है।