विश्व बैंक ने जीडीपी अनुमान बढ़ाया और दावा किया कि भारत अपनी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का टैग बरकरार रखेगा। विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमान को जनवरी में किए गए 6.4% के अपने पहले अनुमान से 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.6% कर दिया है।
दावा में कहा गया है कि भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा, हालांकि इसके विस्तार की गति धीमी होने की उम्मीद है।
बताते चलें कि अपनी नवीनतम वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने भारत के विकास अनुमानों में संशोधन का श्रेय मजबूत सार्वजनिक निवेश के साथ-साथ निजी पूंजीगत व्यय और निजी खपत में वृद्धि को दिया है।
विनिर्माण और निर्माण सहित भारत की औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि अपेक्षा से अधिक रही, साथ ही लचीली सेवा गतिविधियां भी रहीं, जिससे आंशिक रूप से मानसून के कारण कृषि उत्पादन में आई मंदी की भरपाई करने में मदद मिली है।