Voice Of The People

मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहीम पूरी दुनिया में छाई, एनआरआई और भारतीय पर्यटक अब यूएई में यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान

एनआईपीएल और नेटवर्क इंटरनेशनल ने मिलकर यूएई में क्यूआर कोड-आधारित यूपीआई भुगतान शुरू किया है, जिससे भारतीय आगंतुकों को एक सुरक्षित और परिचित भुगतान पद्धति मिल सकेगी। इस सहयोग का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटकों और एनआरआई के लिए भुगतान अनुभव को बेहतर बनाना है।

बताते चलें कि अब यूएई में भारतीय यात्री या एनआरआई पॉइंट ऑफ सेल मशीनों के माध्यम से क्यूआर कोड के माध्यम से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस भुगतान कर सकेंगे।

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने मध्य पूर्व और अफ्रीका में एक प्रमुख डिजिटल कॉमर्स इनेबलर नेटवर्क इंटरनेशनल के साथ साझेदारी में यूएई में पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनलों पर क्यूआर-कोड-आधारित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस भुगतान की स्वीकृति की सुविधा प्रदान की है।

एनपीसीआई इंटरनेशनल के बयान के अनुसार यह कदम यूएई में नेटवर्क इंटरनेशनल के व्यापक मर्चेंट नेटवर्क में भारतीय पर्यटकों और अनिवासी भारतीयों के लिए सुरक्षित और आसान लेनदेन की गारंटी देगा।

SHARE

Must Read

Latest