Voice Of The People

इक्विटी म्यूचुअल फंड फ्लो 17% बढ़ा, लोग जमकर कर रहे निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह महीने-दर-महीने 17 प्रतिशत बढ़कर जून में 40,608.19 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो मई में 34,697 करोड़ रुपये था।

एएमएफआई के सीईओ वेंकट चलसानी ने सोमवार को बताया कि जून में एसआइपी का एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 12.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बाजार में रिकार्ड तेजी और नए निवेश के चलते एसआइपी का एयूएम बढ़ा है। जून के दौरान 55 लाख नए एसआईपी खाते पंजीकृत हुए हैं।

इसके साथ एसआईपी खातों की संख्या बढ़कर 8.98 करोड़ हो गई है। इस दौरान 32.35 लाख खाते परिपक्व या बंद हुए हैं। वेंकट चलसानी ने जून में निकासी के बाद शुद्ध निवेश की जानकारी नहीं दी। इसी तरह, इक्विटी म्यूचुअल फंड में जून के दौरान 40,608 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसमें पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 17% की वृद्धि रही है।

SHARE

Must Read

Latest