Voice Of The People

भारतीय युवा इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में सर्वश्रेष्ठ: पीएम मोदी

GITHUB के सीईओ थॉमस डोमके ने भारत की युवा शक्ति की तकनीकी दक्षता की प्रशंसा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीयों को लेकर विशेष प्यार दिखाने का वक्त आ गया है। धरती पर यह सबसे तेज गति से बढ़ती हुई डेवलपर आबादी है। थॉमस डोमके की पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लिखा- जब इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो भारतीय युवा सर्वश्रेष्ठ साबित होते हैं।

थॉमस डोमके ने अपनी पोस्ट के साथ एक इन्फोग्राफिक भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि GitHub की सभी परियोजनाओं में भारत का योगदान 5.2 बिलियन था, जिसमें 2024 में 108 मिलियन नए रिपॉजिटरी शामिल हैं। उन्होंने इसके आगे लिखा ग्लोबल टेक टाइटन रूप में भारत तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है।

थॉमस डोमके ने माना है कि भारत के डेवलपर्स एक कदम आगे बढ़ गए हैं। वे AI का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। AI परियोजनाओं में योगदान देने वालों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भारत में है। संभव है कि अगली महान AI बहुराष्ट्रीय कंपनी इसी द्वीप से हो।

SHARE

Must Read

Latest