राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर वाहनों की टक्कर के बाद हुए धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बातकर स्थिति जानी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। लोगों के प्रति संवेदना है। प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
शुक्रवार तड़के 5:30 बजे अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में पेट्रोल पंप के बाहर खड़े एक CNG टैंकर से ट्रक आकर टकरा गया। ट्रक में केमिकल था। टक्कर से इतना तेज धमाका हुआ कि आसपास मौजूद लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान पास खड़ी करीब 40 गाड़ियां, जिसमें ट्रक, कार, बस भी धमाके की चपेट में आ गए और दूर तक आग की लपटें दिखीं। हादसे में कई लोग जिंदा जल गए, जबकि कई गंभीर घायल हैं।