Voice Of The People

मन की बात में पीएम मोदी के जिक्र करने के कारण एटिकोपप्पा टॉयज की लौटी खोई पहचान, जानें

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात के दौरान एटिकोपप्पा टॉयज का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय में यह खिलौने काफी प्रचलित थे और अब टॉय मेकर सीवी राजू ने अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर एक नया अभियान शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान कहा कि बेहतरीन टॉयज को बनाकर राजू ने खिलौने की खोई हुई गरिमा वापस ला दी है। राजू ने इसको लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एटिकोपप्पा टॉयज को नया जीवन दिया और यह देश के कोने-कोने में पहुंच गया। पीएम मोदी के मन की बात के कारण ही आज इसका जिक्र कोने-कोने में किया जा रहा है।

राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जिक्र करने के कारण ही टॉयज में काम करने वाले लोग काफी प्रभावित हुए और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में यह और बेहतर होगा।

SHARE

Must Read

Latest