पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात के दौरान एटिकोपप्पा टॉयज का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय में यह खिलौने काफी प्रचलित थे और अब टॉय मेकर सीवी राजू ने अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर एक नया अभियान शुरू कर दिया है।
पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान कहा कि बेहतरीन टॉयज को बनाकर राजू ने खिलौने की खोई हुई गरिमा वापस ला दी है। राजू ने इसको लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एटिकोपप्पा टॉयज को नया जीवन दिया और यह देश के कोने-कोने में पहुंच गया। पीएम मोदी के मन की बात के कारण ही आज इसका जिक्र कोने-कोने में किया जा रहा है।
Here's how PM @narendramodi's #MannKiBaat breathed new life into a 600-year-old craft of Etikoppaka toys, saving a treasured tradition and livelihood of many!@PMOIndia pic.twitter.com/zarixHu3sG
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) January 20, 2025
राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जिक्र करने के कारण ही टॉयज में काम करने वाले लोग काफी प्रभावित हुए और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में यह और बेहतर होगा।