Voice Of The People

‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप महान हैं’, डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा बेहद खास रही। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की। शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को एक खास गिफ्ट भेंट की है। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को एक किताब भेंट की है। इस किताब में राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के साथ-साथ के सफर को दर्शाती है।

‘अवर जर्नी टुगेदर’ नाम की इस किताब में ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ के कुछ पलों की झलकियों की तस्वीर दिख रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने किताब पर हस्ताक्षर करते हुए लिखा, “मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप महान हैं।” दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंध को मजबूत बनाने पर काफी चर्चा की। भारत और अमेरिका के संबंध कैसे बेहतर हों, इसपर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार तड़के डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की तरह ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ का नारा का जिक्र किया।

SHARE

Must Read

Latest