Voice Of The People

PM Modi Podcast With Lex Fridman: दुनिया में कहीं भी आतंकी हमला होता है, इसके सूत्र पाकिस्तान से जुड़ते, पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन घंटे लंबा पॉडकास्ट रिलीज हो चुका है। मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ बात करने से पहले 45 घंटे का उपवास रखा। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी ताकत को 140 करोड़ भारतीयों और उनकी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा, यह कहते हुए कि वे शांति और सामंजस्य के पक्षधर हैं। पॉडकास्ट के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद का भी जिक्र किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, “एक प्रॉक्सी वॉर चल रहा है और यह कोई विचारधारा नहीं है। आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करने का काम चल रहा है। दुनिया में जहां भी कहीं आतंकी हमला होता है, कहीं न कहीं इसके सूत्र पाकिस्तान में अटकते हैं। यहां तक कि 9/11 का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही शरण लेकर बैठा हुआ था।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “दुनिया में उनकी आतंकी मानसिकता को पहचान गई है। यह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए परेशानी का केंद्र बन चुका है। हमने उनसे लगातार कह रहे हैं कि इस रास्ते से किसका भला होगा, आप आतंकवाद के रास्ते को छोड़ दीजिए। स्टेट प्रायोजित आतंकवाद खत्म होना चाहिए। शांति प्रयासों के लिए मैं खुद लाहौर गया था। मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रित किया था, ताकि हम एक नई शुरुआत कर सकें।”

SHARE

Must Read

Latest