प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन घंटे लंबा पॉडकास्ट रिलीज हो चुका है। मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ बात करने से पहले 45 घंटे का उपवास रखा। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी ताकत को 140 करोड़ भारतीयों और उनकी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा, यह कहते हुए कि वे शांति और सामंजस्य के पक्षधर हैं। पॉडकास्ट के दौरान पीएम मोदी ने चीन को लेकर भी खुलकर बात की।
पीएम मोदी ने चीन के साथ सीमा विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने 2020 में सीमा पर जो घटना हुई, उसका भी जिक्र किया। बताया कि कैसे उस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया था। पीएम ने कहा कि पहले कभी हमारे संघर्ष का इतिहास नहीं रहा है। जहां तक डिफरेंस की बात है, दोनों पड़ोसी देश हैं और दोनों में कुछ न कुछ होता रहता है। बस जरूरी यह है कि डिफरेंसेस कभी डिस्प्यूट में न बदले।
पीएम मोदी ने कहा, “भारत और चीन का संबंध ये कोई आज का नहीं है, दोनों पुरातन संस्कृति हैं और आधुनिक दुनिया में भी अपनी भूमिकाएं है। सदियों तक भारत और चीन एक-दूसरे से सीखते रहे और दोनों मिलकर के दुनिया की भलाई के लिए काम करते रहें। पुराने रिकॉर्ड देखें तो दुनिया का जीडीपी 50 प्रतिशत अकेले भारत और चीन का था। मैं मानता हूं कि पुरातन काल में हमारे काफी सशक्त संबंध रहे। पहले हमारे संघर्ष का इतिहास नहीं रहा। हमेशा एक-दूसरे को जानने का ही रहा है और भगवान बुद्ध का प्रभाव भी किसी जमाने में चीन पर काफी था, वो भी यहीं से गया है।”
A wonderful conversation with @lexfridman, covering a wide range of subjects. Do watch! https://t.co/G9pKE2RJqh
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2025
पीएम ने आगे कहा, “हमें भविष्य में भी इन संबंधों को ऐसे ही मजबूत रखने चाहिए। जहां तक डिफरेंस की बात है, दोनों पड़ोसी देश हैं। कुछ न कुछ होता रहता है, यह तो किसी परिवार में भी होता है। हम चाहते हैं कि हमारे डिफरेंसेस जो हैं, डिस्प्यूट में न बदले। हम डायलॉग पर ही बल देते हैं। इस प्रकार से यह दोनों देशों के लिए ही बेस्ट है।”