Voice Of The People

थाईलैंड में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, थाईलैंड के डिप्टी पीएम ने की एयरपोर्ट पर अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड के दो दिवसीय दौरे पर आज गुरुवार को बैंकॉक पहुंचे। इस दौरान थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री प्रसर्ट जंतररुआंगटोंग ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी की। पीएम मोदी का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत मोदी मोदी और वंदे मातरम के नारे लगाकर किया।

बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर थाईलैंड के भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह है। पीएम मोदी के आने की खबर मिलने के बाद भारतीय समुदाय के लोग एयरपोर्ट के बाहर बड़ी तादाद में उनका इंतजार करते नजर आए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए यहां जमा हुए लोग उनसे मिलकर भावुक भी हुए।

अपने आगमन के बाद, प्रधानमंत्री का भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है, जो भारत और थाईलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को दर्शाता है।

SHARE

Must Read

Latest