Voice Of The People

श्रीलंका में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, राष्ट्रपति दिसानायके से की पीएम मोदी ने मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे। शनिवार को उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ती की। इस दौरान भारत और श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

यह समझौते दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के लिए किए गए। समझौता ज्ञापनों के आदान-प्रदान के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और श्रीलंका के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इन समझौतों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और तकनीकी सहयोग को बढ़ाना है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने इन समझौतों को दोनों देशों के लिए लाभकारी बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के बीच सहयोग और संबंधों को नया बल मिलेगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच पारंपरिक संबंध मजबूत होते जा रहे हैं और यह समझौते इन संबंधों को और गहरा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच विकास परियोजनाओं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी सहयोग बढ़ेगा।

SHARE

Must Read

Latest