Voice Of The People

पहलगाम में आतंकी हमले पर बोले पीएम मोदी- इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की है। इस हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर रवाना हो गए हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब में हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर हमले की जानकारी ली है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है।

हमले पर पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”

आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया था। इलाके में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों की खोज के लिए तलाशी अभियान जारी है। इस आतंकी हमले की जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा और CM ने निंदा की है।

इस आतंकी हमले की जम्मू–कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने निंदा की है। LG ने X पर एक पोस्ट कर कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। DGP और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुँच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।”

SHARE

Must Read

Latest