Voice Of The People

‘पहलगाम हमले तक पाप का घड़ा भर चुका था’, भारतीय सेना बोली- पाक ने आतंकियों का साथ देना उचित समझा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी। इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकी ठिकानों पर ही हमला किया था। मगर अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ देना उचित समझा। इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इसके बाद हमने जवाबी कार्रवाई की।

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरह खड़ा रहा और इसको भेदना दुश्मन के लिए असंभव था। उन्होंने कहा कि स्वदेशी आकाश सिस्टम का इस्तेमाल हुआ। पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधियों के तरीके में बदलाव आ रहा था। मिलिट्री के साथ-साथ मासूमों पर भी हमले हो रहे थे। पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था।

वहीं पीसी के दौरान वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई लेयर की तैयारी कर ली थी। हमने लड़ाकू और टोही विमान को काम पर लगा दिया था। हमने अत्याधुनिक रडार का इस्तेमाल करते हुए हमारे पायलट दिन और रात दोनों ही वक्त तैयार थे। हमने सैकड़ों किलोमीटर की निगरानी की। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के हवाई जहाज को कई सौ किलोमीटर तक पास आने का मौका नहीं दिया।

Must Read

Latest