Voice Of The People

‘किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन था। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देश की क्षमता और धैर्य को देखा है। मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं।

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन ठिकानों पर हमला किया, तो न केवल आतंकवादी संगठनों की इमारतें हिल गईं, बल्कि उनके हौसले भी डगमगा गए। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी स्थल वैश्विक आतंकवाद के विश्वविद्यालय थे। दुनिया में हुए सभी बड़े आतंकवादी हमले, चाहे 9/11 हो या भारत में हुए बड़े आतंकवादी हमले, किसी न किसी तरह से इन आतंकवादी स्थलों से जुड़े हुए हैं।”

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते हैं। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपनी जमीन से आतंकवाद का पूरी तरह से खत्म करना होगा। अब किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, और जवाब हमारी शर्तों पर दिया जाएगा।”

Must Read

Latest