Voice Of The People

जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को भारत माता की जय सुनाई देता है- आदमपुर में जवानों से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब एयरफोर्स बेस पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उन जवानों से मुलाकात की, जो पाकिस्तान में हाल में हुए सैन्य संघर्ष में शामिल थे। उसके बाद पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि आपने जो किया, उसके लिए हम कृतज्ञ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है। पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटाया गया तो हमने आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया।

आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई आवाज के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से एक ही बात गूंजती है- ‘भारत माता की जय’। आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी भरोसा कर रहे थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें। ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयर बेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए।”

Must Read

Latest