भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित भुज एयरबेस का दौरा किया और वहां मौजूद वायु योद्धाओं को संबोधित किया। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए देश को गौरवान्वित किया था। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया और पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी है।
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में भुज की वीरगाथा को याद करते हुए कहा, “यह भुज 1965 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है। यह भुज 1971 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है और आज एक बार फिर, यह भुज, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी बना है।”
राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने महज़ 23 मिनट में पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा, “जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया। यह सिर्फ मिसाइलों की गूंज नहीं थी, बल्कि यह भारत के पराक्रम और वायुसेना के शौर्य की प्रतिध्वनि थी।”
राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और हाल ही में पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी नमन किया।”