केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प, विभिन्न एजेंसियों द्वारा सटीक खुफिया जानकारी जुटाने और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब है। अमित शाह ने विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली में एक नए केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।
अमित शाह ने आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। यह केंद्र इंटेलिजेंस ब्यूरो के तहत काम करेगा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में खुफिया जानकारी साझा करने का एक साझा मंच होगा। उद्घाटन समारोह में गृहमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया।
मल्टी एजेन्सी सेन्टर को देश में आंतरिक सुरक्षा को चाक चौबंद करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस सेंटर में खुफिया ब्यूरो, रिसर्च एनालाइसिस विंग, देशभर के पुलिस खुफिया विंग और अर्द्धसैनिक बलों की खुफिया इकाई एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाकर काम करेंगी। गृहमंत्री ने इस अवसर पर देश के सुरक्षा बलों की तारीफ की और कहा कि यह केंद्र भारत के आतंकवाद-रोधी ग्रिड को और मजबूत करेगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद इस केंद्र की स्थापना को सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा माना जा रहा है।