केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत अब न्यूक्लियर धमकियों से डरने वाला नहीं है। अमित शाह ने कहा कि भारत के हमले से पाकिस्तान डर गया है और ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई के जरिए पड़ोसी देश को करारा जवाब दिया गया है।
अमित शाह ने यह भी साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई में पाकिस्तान की जनता को कोई नुकसान नहीं हुआ, बल्कि हमने पाकिस्तान के एयरबेस को तहस-नहस किया। अमित शाह ने कहा कि आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। अमित शाह ने कहा पाकिस्तान भारत से बुरी तरह भयभीत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद से ही आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिससे पूरी दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है। इस बार भारत ने पाकिस्तान में मौजूद जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर को नष्ट कर दिया। हमने 9 ऐसे ठिकानों को नष्ट किया जहां पर आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। आतंकवादियों को हमारी सेना ने ऐसा जवाब दिया कि उससे पूरी दुनिया हैरान है।”