Voice Of The People

पीएम मोदी करेंगे 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन, रेलयात्रियों को मिलेगी सौगात

भारतीय रेलवे में जल्द ही एक नया इतिहास रचा जाने वाला है। रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण में देशभर के लगभग 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देशवासियों के लिए रेल का सफर और आसान होने वाला है।”

यह योजना यात्रियों के लिए एक सुखद और सहज रेल यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि अक्सर देखा गया है कि रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों को भीड़, अव्यवस्था और असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं के समाधान हेतु 2023 में अमृत भारत योजना की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य स्टेशनों को न केवल अत्याधुनिक बनाना है बल्कि उन्हें स्थानीय संस्कृति और धरोहर से जोड़ना भी है।

स्टेशन को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। इसमें लंबी अवधि की बुनियादी सुविधाओं जैसे रूप प्लाज़ा, पार्सल हब, बेहतर शहर से कनेक्टिविटी और ग्रीन ज़ोन शामिल होंगे। वेटिंग एरिया को हाई-ग्रेड सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है, जिनमें कैफेटेरिया, छोटे स्टॉल, एग्जीक्यूटिव लॉन्ज और छोटी मीटिंग्स के लिए अलग जोन होंगे। प्लेटफार्मों का भी कायाकल्प किया जा रहा है। सभी स्टेशन पर 760-840 मिमी ऊंचाई वाले और 600 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही बेहतर जल निकासी और सौंदर्यीकृत नालियां विकसित की जाएंगी।

Must Read

Latest