बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी का आज जन्मदिन है। इस जन्मदिन को उन्होंने दिव्यांगों के बीच मनाया। प्रदीप भंडारी अक्सर अपना जन्मदिन जरूरतमंदों के बीच मानते हैं। इसी क्रम में प्रदीप भंडारी ने अपना जन्मदिन भारत ब्लाइंड टेक्निकल वेलफेयर सोसाइटी में मनाया।
प्रदीप भंडारी ने आज का दिन सेवा भाव के रूप में मनाया। दिव्यांग जो देख नहीं सकते उनके साथ प्रदीप भंडारी ने केक काटा और उनसे बातचीत की। उनके साथ समय बिताने के अलावा प्रदीप भंडारी ने दिव्यांगों को उपहार भी दिए।
Feeling truly blessed to celebrate my birthday with my Divyang friends at the Bharat Blind Technical Welfare Society in Delhi. 🙏💐
Their warmth, strength, and stories of transformation reflect how PM @narendramodi ji’s focus on Divyang welfare through Accessible India has… pic.twitter.com/qZ2PXs0nY7
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) June 30, 2025
प्रदीप भंडारी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में भारत ब्लाइंड टेक्निकल वेलफेयर सोसाइटी में अपने दिव्यांग मित्रों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूँ। उनकी गर्मजोशी, ताकत और परिवर्तन की कहानियाँ दर्शाती हैं कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुलभ भारत के माध्यम से दिव्यांग कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसने गरिमा और समावेश के साथ सामाजिक दृष्टिकोण को बदल दिया है। याद रखने लायक जन्मदिन।”
प्रदीप भंडारी ने इसका श्रेय भी प्रधानमंत्री मोदी को दिया। प्रदीप भंडारी ने कहा कि पीएम मोदी ने दिव्यांग कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया है और इसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने आज अपने दिन को यादगार बनाया।