Voice Of The People

नेहरू-गांधी-वाड्रा परिवार का मॉडल है भ्रष्टाचार करो… बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया मुहिम को 10 साल पूरे हो गए हैं। 10 साल में डिजिटल इंडिया मुहिम को अपार सफलता मिली। भारत डिजिटल के क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी देशों में गिना जाता है। इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राष्ट्रीय मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

प्रदीप भंडारी ने कहा, “डिजिटल इंडिया मुहिम के 10 साल पूरे हो रहे हैं और 50 फीसदी गलोबल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन भारत में हो रहा है। इंडी गठबंधन का मतलब परिवारवाद, इंडी गठबंधन का मतलब विनाश, इंडी गठबंधन का मतलब नमाजवाद है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी का मतलब विकास, विकास और विकास है।”

प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, “कभी कांग्रेस पार्टी कहा करती थी कि गांव में इंटरनेट नहीं पहुंच सकता है, लेकिन आज 95 फीसदी गांव में इंटरनेट पहुंच चुका है। जहां कांग्रेस के समय में 27 करोड़ इंटरनेट यूजर थे, वह संख्या अब बढ़कर 97 करोड़ हो गई है। हालांकि कांग्रेस पार्टी यह सब नहीं मानेगी, क्योंकि उनको सच्चाई पता नहीं है। उनके पास तो स्कीम का ही पैसा नहीं है। खड़गे साहब को यही नहीं पता है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है? नेहरू, गांधी और वाड्रा परिवार का मॉडल है भ्रष्टाचार करो और सिर्फ भ्रष्टाचार करो।”

Must Read

Latest