Voice Of The People

त्रिनिदाद और टोबैगो में पीएम मोदी का भोजपुरी अंदाज में हुआ भव्य स्वागत, जानें पीएम ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्‍पेन पहुंच गए हैं। वहां पीएम नरेंद्र मोदी का पारंपरिक अंदाज़ में जोरदार स्वागत हुआ, जहां उनकी अगवानी पारंपरिक भोजपुरी चौताल की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ की गई। यह मोदी का बतौर प्रधानमंत्री इस कैरेबियाई देश का पहला आधिकारिक दौरा है और वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है।

प्रधानमंत्री ने अपने अकाउंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “भोजपुरी चौताल की गूंज त्रिनिदाद और टोबैगो में।भारत से सालों पहले जो लोग त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, उन्होंने यहां कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है और आज देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति से अपना जुड़ाव भी बनाए रखा है। पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए अविस्मरणीय स्वागत के लिए मैं आभारी हूं।”

इस संदेश के जरिए पीएम मोदी ने वहां की भारतीय मूल की आबादी के सांस्कृतिक जुड़ाव और आतिथ्य भाव की सराहना की। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना की।

Must Read

Latest