Voice Of The People

‘लालू यादव अपराध का रैकेट चलाते थे और यह साधु यादव ने कहा था…’, प्रदीप भंडारी ने तथ्यों के साथ RJD को घेरा

बिहार में लालू प्रसाद यादव के जंगलराज की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी साल बिहार के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और एक बार फिर से जंगलराज पर बहस चल रही है। समाचार चैनल न्यूज़ 24 पर इसी मुद्दे को लेकर बहस चल रही थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी भी शामिल थे।

प्रदीप भंडारी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के दौरान पूरा एक क्रिमिनल नेटवर्क चलाया। प्रदीप भंडारी ने कहा कि जब बिहार में लालू सरकार थी, तब शिल्पी गौतम नाम की लड़की का 2 साल तक रेप हुआ था, आईएएस ऑफिसर की वाइड चंपा विश्वास तक सुरक्षित नहीं थी। यह दबाव की बात करते हैं। 2003 में जब डीपी ओझा डीजीपी बीजेपी थे, उन्होंने शहाबुद्दीन पर शिकंजा कसना शुरू किया तब डेढ़ महीने में उन्हें हटा दिया गया और यह लोग दबाव की बात करते हैं।”

https://x.com/jankibaat1/status/1942564827781816507?t=K3VWdgeRg11M1dprUCC1kQ&s=19

प्रदीप भंडारी ने 10 नाम गिना दिए, जिनकी आरजेडी के सरकार के दौरान हत्या हुई थी। लालू यादव बिहार में एक अपराध का रैकेट चलाते थे और यह बात खुद उनके करीबी साधु यादव ने कहा था।

प्रदीप भंडारी ने पटना पुलिस के डाटा का भी जिक्र किया जिसमें बताया गया है कि बिहार में किस तरह से अपराध कम हुआ है। बिहार में लूट, डकैती, हत्या और रेप के मामले में गिरावट देखी गई है।

Must Read

Latest