प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ब्राज़ील के दौरे पर थे। उनकी ब्राज़ील यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय और स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा और भारत तथा ब्राज़ीलवासियों के बीच का जुड़ाव अत्यंत मनमोहक लगा।
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर एक स्थानीय निवासी ने डीडी न्यूज से कहा, “यह हमारे लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है। यह कार्यक्रम भारत के प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अद्भुत अवसर है। प्रधानमंत्री मोदी इस प्रस्तुति से बहुत प्रभावित हुए। हमने उनके समक्ष शिव तांडव स्तोत्र और अन्य वैदिक मंत्रों का पाठ किया, जिसमें कुछ स्थानीय लोग भी हमारे साथ सम्मिलित हुए। यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय पल है।”
वहीं स्थानीय निवासी केन लिन ने कहा, “यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा। प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा और करुणा को पास से महसूस किया जा सकता था। हालांकि मैंने उनसे बातचीत नहीं की, लेकिन उनकी आंखों में देखने का वह क्षण मेरे लिए बहुत ही खास और भावुक कर देने वाला था।”
जेनिफर शोलेस ने कहा, “मैं पिछले लगभग 10 वर्षों से आचार्य डोनिस मैसी के मार्गदर्शन में वेदांत का अध्ययन कर रही हूं। प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष दूसरी बार प्रस्तुति देना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात थी। हमने वही मंत्रों का जाप किया जिन्हें हम प्रतिदिन अपने अभ्यास में शामिल करते हैं। वेदांत का अध्ययन मेरे जीवन को अनेक स्तरों पर सकारात्मक रूप से परिवर्तित कर चुका है। मैं आशा करती हूं कि भारत के युवा भी इस वैदिक परंपरा का महत्व समझें और इसके गहन प्रभाव को अपने जीवन में अनुभव करें। इस समय हमारे लिए प्रधानमंत्री मोदी सनातन धर्म के एक सशक्त संरक्षक जैसे हैं। यह परंपरा हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है,जिसे शब्दों में पिरोना कठिन है।”