बिहार में चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कर रहा है और मतदाता सूची को सही किया जा रहा है। हालांकि इसका विपक्ष विरोध कर रहा है और बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर है। इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल न्यूज़ 18 इंडिया पर डिबेट चल रही थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी भी मौजूद थे।
डिबेट के दौरान प्रदीप भंडारी ने कहा कि 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान 22 लाख नाम काटे गए थे और उसके बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। तो क्या चुनाव आयोग उस समय तेलंगाना में कांग्रेस के साथ था? ऐसे में तो सबसे पहले रेवंत रेड्डी को रिजाइन कर देना चाहिए।
‘ Not one complaint by anyone of the 47,000 booth level workers of RJD against SIR – shows how they are disconnected from the ground’ :
Pradeep Bhandari, BJP National Spokesperson on tonight’s NEWS 18 INDIA debate. @pradip103 #BiharElections pic.twitter.com/nc4Te1odEx
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 15, 2025
इसके बाद प्रदीप भंडारी ने एक और तथ्य बताते हुए कहा कि आरजेडी के 47000 बूथ लेवल वर्कर्स है। उन्होंने कहा कि आप मुझे बताइए क्या एक भी बूथ वर्कर ने इसके खिलाफ ऑफिशियल कंप्लेंट की है? डिबेट पर आरजेडी प्रवक्ता के पास कोई जवाब नहीं था।