Voice Of The People

बिहार को 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी, 18 जुलाई को आ रहे मोतिहारी

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मोतिहारी में पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे बिहार को 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 1173 करोड़ की परियेाजनाएं हैं। इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़ की परियेाजनाएं हैं। सबसे अधिक रेलवे की 5398 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ नकदी खाते में हस्तांतरित होगी। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। जबकि 61 हजार 500 स्वंय सहायता समूह को 400 करोड़ जारी किया जाएगा।

नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद 53 वीं बार बिहार आ रहे हैं। पीएम जब भी बिहार आते हैं, राज्य को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देते हैं। इस बार मोतिहारी में भी वे 7196 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं।

पीएम मोदी के बिहार दौरे से एनडीए में काफी उत्साह का माहौल है। खासकर बीजेपी पूरी ताकत से इसकी तैयारी में जुट गई है ताकि इसमें अधिक से अधिक लोगों को जुटाया जा सके। जदयू के नेता और कार्यकर्ता भी पसीना बहा रहे हैं। महज 28 दिनों में पीएम फिर से बिहार आ रहे हैं। इससे पहले 20 जून को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में आए थे।

Must Read

Latest