प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के विकास में टीएमसी सरकार को बड़ी बाधा बताया। पीएम मोदी ने यहां ₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बंगाल बदलाव और विकास चाहता है, लेकिन राज्य सरकार विकास के रास्ते में दीवार बनकर खड़ी है।
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज आपको ये यकीन दिलाने आया हूं कि बंगाल की बदहाल स्थिति को बदला जा सकता है। भाजपा की सरकार आने के बाद, सिर्फ कुछ ही वर्षों में बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन सकता है। यह मेरा दृढ़ विश्वास है। टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन टीएमसी सरकार की ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की नई तेजी पकड़ लेगा। टीएमसी की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा।”
इस दौरान पीएम मोदी ने घुसपैठियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा है कि TMC ने घुसपैठियों के पक्ष में मुहिम शुरू कर दी है और TMC की साजिश पूरे देश में उजागर हो गई है। उन्होंने आगे कहा तृणमूल की सरकार घुसपैठियों के समर्थन में खुलकर आ गई है लेकिन जो भी इस देश का नागरिक नहीं है, उसके खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा।