केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात अब 40 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में यह निर्यात 8 गुना बढ़ा है, जबकि देश में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 6 गुना बढ़ा है। वे आईआईटी हैदराबाद के 14वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह ग्रोथ बहुत तेजी से हुई है, जो दुनिया के कुछ ही देशों ने देखी है। उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया। मंत्री ने जानकारी दी कि इस साल भारत में ही बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप तैयार हो जाएगी। आने वाले वर्षों में भारत दुनिया के टॉप 5 सेमीकंडक्टर उत्पादक देशों में शामिल हो सकता है।
इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की भी बात की और कहा कि यह प्रोजेक्ट तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और अगस्त या सितंबर 2027 तक चालू हो सकता है। उन्होंने बताया कि भारत ने खुद का 4G टेलिकॉम सिस्टम डिजाइन किया है, जो अब देशभर के करीब 90,000 टावरों पर चल रहा है। ये संख्या कई देशों के पूरे नेटवर्क से भी ज्यादा है।