Voice Of The People

पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बढ़ रही भारत की साख, पासपोर्ट हो रहा मजबूत

भारत की दुनिया में छवि लगातार बेहतर होती जा रही है। हाल ही में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने अपनी 2025 की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट लिस्ट में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है। हालांकि भारत को इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की इस रिपोर्ट में सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली माना गया है, जिसके जरिए सिंगापुर के नागरिक 193 देशों की वीज़ा-मुक्त या वीज़ा-ऑन-अराइवल यात्रा कर सकते हैं।

इसमें भारत 8 पायदान चढ़कर 77 वें स्थान पर पहुंच गया है, भारतीय पासपोर्ट के साथ 59 गंतव्यों पर वीजा-मुक्त पहुंच उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के विशिष्ट आंकड़ों पर आधारित इस रैंकिंग में सिंगापुर को अमेरिका और ब्रिटेन जैसे वैश्विक दिग्गजों से भी आगे रखा गया है। हालांकि, इस साल कुछ छोटे बदलाव हुए हैं, जैसे पाकिस्तान और मॉरिटानिया ने ई-वीजा प्रणाली अपनाई है, जिससे सिंगापुर की वीज़ा-ऑन-अराइवल देशों की पिछली सूची थोड़ी छोटी हो गई है।

वहीं अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पर्यटन दिग्गज नीचे खिसक गए हैं। ब्रिटेन अब 186 स्थानों तक पहुंच के साथ छठे स्थान पर है, जबकि अमेरिका 182 गंतव्यों के साथ 10वें स्थान पर है, जो हेनले पासपोर्ट इंडेक्स शुरू होने के बाद से उसका सबसे निचला स्थान है।

Must Read

Latest