राज्यसभा में एक अहम जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक देश में 34 करोड़ से अधिक लोगों को MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र में रोजगार मिला है। यह आंकड़ा उद्यम पोर्टल और उद्यम असिस्ट पोर्टल पर दर्ज डाटा के आधार पर प्रस्तुत किया गया।
मंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि एमएसएमई क्षेत्र ने 28 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया, जबकि करीब 6 करोड़ लोगों ने खुद की इकाई शुरू करके अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि “सरकार ने रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने के लिए MSME क्षेत्र को पूरी तरह से सशक्त किया है, जिसमें वित्तीय सहायता, स्किल डेवलपमेंट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और नई योजनाओं का बड़ा योगदान है।”
मंत्री ने बताया कि सरकार की PM Vishwakarma योजना, MUDRA योजना, स्टार्टअप इंडिया, और उद्यम पोर्टल जैसी पहलों ने छोटे व्यापारियों, शिल्पकारों, कारीगरों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है। हमारा लक्ष्य न केवल रोजगार देना है, बल्कि लोगों को रोजगार निर्माता बनाना भी है।