Voice Of The People

अब भारत आतंक को मुंहतोड़ जवाब देगा, पीएम मोदी ने लोकसभा से पाकिस्तान और आतंकियों को दिया कड़ा संदेश

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और अब भारत किसी भी ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया और वह अभी तक आईसीयू में है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पहला संकल्प लिया है कि अगर हमारे देश पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय के हिसाब से कार्रवाई करेंगे।

पीएम मोदी ने भारत के दूसरे संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि अब कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा। बता दें कि पाकिस्तान दशकों से कहता रहा है कि हम न्यूक्लियर पॉवर देश हैं और हमको कोई झुका नहीं सकता। पीएम मोदी ने भारत के तीसरे संकल्प के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि हम आतंकवाद को समर्थन देने वाली सरकारों और आतंकवाद के मास्टरमाइंड को दो अलग-अलग लोगों के रूप में नहीं देखेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के 190 देशों का समर्थन मिला लेकिन ये दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद तीन चार दिन में ही ये उछल रहे थे और कहना शुरू कर दिया, कहां गई छप्पन इंच की छाती, कहां खो गया मोदी, मोदी तो फेल हो गया, क्या मजा ले रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि उनको लगता था, वाह बाजी मार ली। उनको पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाश रहे थे।

Must Read

Latest