Voice Of The People

16 साल की उम्र में ही RSS से जुड़ गए थे सीपी राधाकृष्णन, जानें कौन हैं NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन

बीजेपी के नेतृत्‍व वाले एनडीए ने अपने उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की। बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में नए उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार पर मुहर लगी और वो वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें गवर्नर हैं। सीपी राधाकृष्‍णन कौन हैं, कहां से हैं, कितने पढ़े-लिखे हैं, उनका सामाजिक जीवन कैसा रहा है और साथ ही सियासी सफर कैसा रहा है, इन सबके बारे में हम यहां बता रहे हैं।

सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्‍यपाल हैं। वो तमिलनाडु से आते हैं। उनका पूरा नाम चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है। संघ और बीजेपी से उनका गहरा नाता है। वो 31 जुलाई 2024 से महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल पद पर हैं और उनका राजनीतिक करियर करीब 4 दशकों का रहा है। सीपी राधाकृष्णन ने वीओ चिदंबरम कॉलेज, तूतीकोरिन कॉलेज से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। उनके पास बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में स्नातक की डिग्री है।

राधाकृष्णन ने 16 वर्ष की आयु में RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और बाद में जनसंघ से भी जुड़े। उन्होंने 1998 और 1999 में तमिलनाडु के कोयंबटूर क्षेत्र से दो बार लोकसभा चुनाव जीता। वे चुनावी, संगठनात्मक और संवैधानिक जिम्मेदारियों में व्यापक अनुभव रखते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना और पुडुचेरी के राज्यपाल के रूप में भी काम किया है।

सीपी राधाकृष्णन दक्षिण भारत के पहले OBC नेता हैं जिन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया गया है। उन्हें सभी पक्षों में सम्मान मिलता है। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु BJP के अध्यक्ष रहे और एक 19,000 किलोमीटर लंबी ‘रथ यात्रा’ कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने भारतीय नदियों के एकीकरण, आतंकवाद विरोध, समान नागरिक संहिता, अस्पृश्यता खत्म करने और नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाया। वो भारत के प्रतिनिधि के तौर पर युक्‍त राष्‍ट्र महासभा को भी संबोधित कर चुके हैं।

Must Read

Latest