Voice Of The People

चीन में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, रविवार को शी जिनपिंग के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन दौरे पर पहुंच गए हैं। चीन में पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। चीन में पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठकें भी करेंगे। अमेरिका से टैरिफ विवाद के बीच पीएम मोदी का चीन दौरा हो रहा है और इसे दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन के तियानजिन स्थित होटल में प्रवासी भारतीयों ने स्वागत किया। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन में भव्य स्वागत किया गया। यहां तियानजिन के होटल पहुंचने पर चीनी कलाकारों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। पीएम मोदी ने इसकी सराहना की। कथक नर्तकों के एक समूह ने अपनी प्रस्तुति की झलक दिखाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में प्रस्तुति दी। एक कथक नृत्यांगना ने कहा कि यह मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव है। मैंने वास्तव में इसका भरपूर आनंद लिया।

प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच रविवार को SCO सम्मेलन के इतर एक बैठक आयोजित की गई है। ट्रंप की टैरिफ नीति का असर दुनिया के लगभग सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है। दुनियाभर में शुरू हुई टैरिफ वॉर के बीच मोदी-जिनपिंग की मुलाकात आर्थिक और कूटनीतिक लहजे से अहम मााना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में दोनों नेता रिश्तों को बेहतर करने के उपायों पर काम करेंगे और आर्थिक संबंधों की समीक्षा करेंगे उम्मीद की जा रही है कि लद्दाख तनाव के बाद पैदा हुए तनाव को कम करते हुए संबंध सामान्य करने की कोशिश की जाएगी। व्यापार में आ रहे अड़चनों को दूर के उपायों पर विचार किया जाएगा।

Must Read

Latest