नेता विपक्ष राहुल गांधी पूरे देश में बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि अब कांग्रेस की ही वोट चोरी निकल कर बाहर आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और राहुल गांधी की वोट चोरी का पर्दाफाश किया है। प्रदीप भंडारी ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कांग्रेस मीडिया सेल के हेड पवन खेड़ा के दो EPIC आईडी हैं, जो कि गैरकानूनी है।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि पवन खेड़ा के पास एक एपिक आईडी है, जो जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र की है। वहीं दूसरी एपिक आईडी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि कानून के हिसाब से दो एपिक आईडी रखना गैर कानूनी होता है लेकिन राहुल गांधी और उनके समर्थक ही वोट चोरी कर रहे हैं।
Delhi: BJP National Spokesperson Pradeep Bhandari says, "In the past few days, the people of the country and members of the media have been witnessing Rahul Gandhi going across the country, calling ordinary citizens 'fake' and 'thieves.' Today, the evidence we are presenting… pic.twitter.com/Oy02lyDE9X
— IANS (@ians_india) September 2, 2025
प्रदीप भंडारी ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी देश के नागरिकों को वोट चोर कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थक ही वोट चोरी कर रहे हैं, जिसका खुलासा हमने किया है।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि अगर इनके बड़े नेता के पास दो आईडी है तो बड़ा सवाल उठाता है कि क्या राहुल गांधी वोटर धांधली का रैकेट चला रहे हैं और संरक्षण दे रहे हैं? प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी के करीबी वोट चोर है और इनको संरक्षण सबसे बड़े वोट चोर राहुल गांधी दे रहे हैं।