Voice Of The People

मोदी सरकार की नीतियों का असर, व्हाइट-कॉलर नौकरी में 3% की उछाल

भारत में नौकरियों की स्थिति में सुधार हुआ है। दरअसल देश के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में अगस्त महीने में सुधार देखने को मिला। नौकरी डॉट कॉम की जॉबस्पीक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2025 में जॉबस्पीक इंडेक्स सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 2,664 पर पहुंच गया, जो पिछले साल अगस्त में 2,576 था।

रिपोर्ट बताती है कि इस ग्रोथ में नॉन-आईटी सेक्टर का बड़ा योगदान रहा। इंश्योरेंस सेक्टर में सबसे ज्यादा 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद हॉस्पिटैलिटी (22 फीसदी), बीपीओ/आईटीईएस (17 फीसदी), एजुकेशन (16 फीसदी) और रियल एस्टेट (18 फीसदी) सेक्टर भी तेजी दिखा रहे हैं।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक आईटी सेक्टर में हालांकि 6 फीसदी की गिरावट रही, लेकिन अच्छी खबर यह है कि आईटी यूनिकॉर्न कंपनियों की हायरिंग में 10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सभी लेवल पर हायरिंग में बढ़ोतरी हुई है। फ्रेशर्स की भर्ती सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ी, जबकि 16 साल से अधिक अनुभव वाले पेशेवरों की हायरिंग में 8 फीसदी इजाफा हुआ।

Must Read

Latest